
Amitabh Bachan
मजदूरों के मदद के लिए अब अमिताभ बच्चन आए आगे
script- जब सरकारी प्रवासी कामगारों की सूद लेने की बजाय सियासत की दांव पेंच में उलझ गयी तब बॉलीवूड के विलेन ने सुपरहीरो की तरह श्रमिकों की मुश्किल आसान करने का बेड़ा उठाया । जी हां हम बात कर रहे है अभिनेता सोनू सूद की जो मुंबई में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचा रहे है। हर तरफ सोनू सूद के इस नेक काम की जोरशोर से चर्चा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनके इस पहल की तारीफ करने नहीं थक रहे हैं। और अब सोनु की राह पर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी चलते नजर आ रहे है। देश में जब लॉकडाउन लागू हुआ तो प्रवासी मजदूरों के सिर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। कामकाज ठप हो चुका था। खाने को कुछ नहीं थ। रहने का ठिकाना भी नहीं था। लिहाजा मजदूरों ने अपने घर चलना ठीक समझा। परिवहन सेवा बंद थी तो सड़कों पर ही ये मजदूर मीलो पैदल चलकर घऱ पहुंचने लगे। इनकी परेशानी से भले ही केंद्र और राज्य सरकारों का दिल न पसीजा हो लेकिन बॉलीवूड एक्टर सोनू सूद की आंखे जरुर नम हो गई। और फिल्मी परदे पर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद गरीब प्रवासी मजदूरों के सुपर हीरो बन गए। सोनू ने सोशल मीडिया के जरिए इनके साथ संपर्क साध कर इनके लिए बस मुहैया करवाई। इनका ये काम लगातार जारी है। तो वहीं अब सोनू की राह पर दिग्गज नेता अमिताभ बच्चन चलते नजर आ रहे है। जी हां अब खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन भी प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रहे है। जल्द मुंबई से 10 बसें उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रवाना होंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने प्रवासी कामगारों की कठिन यात्रा को आसान बनाने में भी काफी मदद की है। उनकी टीम अपने गांव के लिए पैदल रवाना होने वाले श्रमिकों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतल और चप्पल की आपूर्ति करने का काम कर रही हैं। और उनकी टीम मजदूरों को अपने गांव उत्तर प्रदेश भेजने के लिए 10 बसों की व्यवस्था किया है। ये बसें आज से हाजी अली के पास रवाना होंगी। श्रमिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की पहल से पहले अमिताभ बच्चन ने हजारों परिवारों व प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया करवाने व अस्पताल व पुलिस स्टेशन को पीपीई किट्स देने के लिए मदद की है। यानि जब सरकारे एक दूसरे को कोसने में व्यस्त है तो बॉलीवूड से मदद के लिए हाथ आगे बढाए जा रहे है। जो प्रवासी मजदूरों के लिए राहत की खबर है।
सुधा साव
More Stories
टूट गई साजिद – वाजिद खान की जोडी
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूड पिक, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
“दिल का हाल सुने दिल वाला”