
ऋतिक रोशन की फ़िल्म “मोहनजोदड़ो” से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आज कल खूब सुर्खियां बटौर रही है
दरसअल लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का देर रात इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया पूजा ने अपने इंस्टा अकाउंट हैक होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
पूजा हेगड़े ने लिखा कि ” हाय दोस्तों, मेरी टीम ने मुझे बताया कि मेरा एकाउंट हैक हो गया है मेरी टीम इसे ठीक करने में लगी है तब तक आप लोग कोई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट मत कीजिएगा साथ ही कोई अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा ना कीजिएगा,धन्यवाद”
तो वहीं पूजा हेगड़े ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट कर बताया कि ” पिछले एक घंटे में अपनी अकाउंट सैफ्टी को लेकर बहुत परेशान थी एक घंटे में मेरे अकाउंट से जो भी छेड़छाड़ हुई इसे ठीक कर लिया गया है मेरी टेक्निकल टीम ने जल्द ही इसे ठीक कर दिया, मैं अपनी टीम का शुक्रियादा करती हूं”
फिलहाल पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम अकाउंट बिल्कुल ठीक हो चुका है
पूजा हेगड़े ने अपने कैरियर
साउथ की फिल्मों से की थी बॉलीवुड में उनकी एंट्री ऋतिक रोशन की फ़िल्म “मोहनजोदड़ो” से हुई इस फ़िल्म ने कोई खास कमाल तो नहीं दिखाया लेकिन पूजा के बॉलीवुड में कई दरवाजे खुल गए। पूजा हेगड़े जल्द ही सलमान खान के साथ ” कभी ईद कभी दीवाली” में नज़र आयेगी।
जसमीत कौर
More Stories
टूट गई साजिद – वाजिद खान की जोडी
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूड पिक, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
“दिल का हाल सुने दिल वाला”